NEET UG ReExam:- इन उम्मीदवारों के लिए फिर से होगी NEET UG 2024 परीक्षा, नहीं लगेगी काउंसलिंग पर रोक, सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई

By Ramesh

Published on:

NEET UG ReExam

NEET UG ReExam:- इन उम्मीदवारों के लिए फिर से होगी NEET UG 2024 परीक्षा, नहीं लगेगी काउंसलिंग पर रोक, सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई – नीट यूजी परीक्षा से जुड़े नये आदेश के बारे में विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे आज 13 जून 2023 को Supreme Court ने NEET UG 2024 को रद्द करके फिर से आयोजन किए जाने की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई हुई है विद्यार्थियों की नीट यूजी परीक्षा 23 जून 2024 को दोबारा होगी इस याचिका में NEET UG Counselling 2024 पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। नीट यजी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सरकार द्वारा ग्रेस मार्क्स को रद्द करने का फेसला लिया गया है वापिस परीक्षा होने के बाद 30 जून तक रिजल्ट जारी करने के आदेश जारी किये है |

NEET UG 2024: 1563 उम्मीदवारों के लिए फिर से होगी परीक्षा

Supreme Court में तीन याचिकाओं पर सुनवाई आयोजित करवाई गई थी जिनमें ग्रेस मार्क्स की एग्जाम और परीक्षा कैंसिल के लिए याचिका शामिल थी सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने 1563 नीट यूजी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड को रद्द कर दिया है जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। नीट परीक्षा से लेकर सरकार ने एक आदेश जारी कर दिया है जिसमे 1563 उम्मीदवारों की नीट परीक्षा होगी वापस 23 जून 2024 को परीक्षा वापस होने की सम्भावना जताई जा रही है और इसका रिजल्ट 30 जून 2024 तक आएगा यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में सामिल नही होना चाहता है वो सभी विद्यार्थी को उसके वास्तविक अंकों के आधार पर अंतिम रैंक निर्धारित की जाएगी।

नीट यूजी रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी

भारत देश में नीट यूजी का रिजल्ट एक बड़ी अपडेट बन चूका है क्योकि नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 04 जून 2024 को जारी किया गया है उन दिन भारत के सबसे बड़े लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी इसी बिच नीट यूजी रिजल्ट में बड़े घोटाले के कारण रिजल्ट जारी किया गया नीट यूजी रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सोशल मीडिया पर हडकंप मच गई है क्योकि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में 67 विद्यार्थी को 720 में से 720 मार्क्स मिलें है जो बहुत आश्चर्य की बात है। क्योंकि नीट के इतिहास में अभी तक कभी भी इतने स्टूडेंट्स के 720 नंबर नहीं आए है। अब सभी ग्रेस के साथ अधिक अंक मिलने वाले और जिन विद्यार्थी के पुरे अंक आये है और अन्य कुछ विद्यार्थी को मिलाकर 1563 उम्मीदवार का ReExam होगा मिली हुई जानकारी के अनुशार 23 जून को दोबारा पपरीक्षा आयोजित की जा सकती है और इसका रिजल्ट 30 जून 2024 तक जारी किया जायेगा

Author

Ramesh

Hello, I am Ramesh . Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 2+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Admit Card , Result , Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Leave a Comment

Close This Ads