NEET UG Result 2024: नमस्कार साथियों, आप सभी लोग यह जानते होंगे की नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है पुरे भारत देश में नीट यूजी का रिजल्ट एक बड़ी अपडेट बन चूका है क्योकि नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 04 जून 2024 को जारी किया गया है उन दिन भारत के सबसे बड़े लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी इसी बिच नीट यूजी रिजल्ट में बड़े घोटाले के कारण रिजल्ट जारी किया गया नीट यूजी रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सोशल मीडिया पर हडकंप मच गई है क्योकि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में 67 विद्यार्थी को 720 में से 720 मार्क्स मिलें है जो बहुत आश्चर्य की बात है। क्योंकि नीट के इतिहास में अभी तक कभी भी इतने स्टूडेंट्स के 720 नंबर नहीं आए है।
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून तक जारी करने की सम्भावन जताई जा रही थी लेकिन इस बड़ी धांधली को देखते हुई नीट यूजी का रिजल्ट अचानक लोकसभा चुनाव की धांधली में 4 जून को जारी कर दिया गया है रिजल्ट जारी करने से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी विद्यार्थी को नही दी गई थी इन सभी बातो पर विद्यार्थी और बड़ी बड़ी संस्थाए सवाल उठा रही है अचानक रिजल्ट क्यों जारी किया गया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट परीक्षा आयोजित कारवाई गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट जारी करने के बाद नोटिस जारी करने की सफाई दी है लेकिन सभी स्टूडेंट्स इस बात से नकार रहे है और रिजल्ट को दोबारा जारी करने की मांग कर रहे है |
नीट यूजी रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी की सबसे अहम् बात की नीट यूजी रिजल्ट में 67 बच्चों के 720 में से 720 नंबर पुरे आये है और महत्वपूर्ण बात 67 में से 6 बच्चों के एक ही सेंटर में से पुरे नंबर आये है ऐसा होना असम्भव है क्योकि आज तक हर नीट यूजी भर्ती में ऐसा नही देखा गया है | नीट यूजी परीक्षा में माईनस मार्किंग के कारण विद्यार्थी के 717 और 718 नंबर आना मुस्किल है और इस वर्ष की परीक्षा में विद्यार्थी को यह नंबर मिले है |
नीट यूजी रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी के विरोध में विद्यार्थी के साथ साथ बड़ी बड़ी संस्था और टीचर भी साथ दे रहे है नीट यूजी रिजल्ट के इस मामले को बढता हुआ देख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी किया है की कुछ सेंटर पर स्टूडेंट्स को परीक्षा का पेपर लेट दिया गया था। इसलिए उन्हे ग्रेस मार्क्स दिए गए है।
अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा दोबारा होगी या फिर रिजल्ट को ठीक करके वापस जारी किया जायेगा इसके बारे में फिलाल नोटिस में जानकारी नही दी गई है |
नीट यूजी रिजल्ट घोटाले में विद्यार्थियों द्वारा ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आवाज उठाई जा रही है इस मुद्दे पर बड़े बड़े युटूबर्स भी साथ दे रहे है | हम यही कामना करते है की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए नीट यूजी रिजल्ट घोटाले से जुड़ा सही निर्णय लिया जाये |