Railway ALP Vacancy Increase:- नमस्कार साथियों, रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट से जुडी एक बड़ी खबर लेकर आये है विभाग द्वारा आज 19 जून 2024 को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5996 से बढ़ाकर 18799 कर दी है रेलवे भर्ती बोर्ड एक सप्ताह के अंदर संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी 2023 तक भरे गये थे रेलवे विभाग द्वारा इस भर्ती के पदों की संख्या को बढ़ाकर 18799 कर दी गई है इन पदों को बढ़ाने का मुख्य कारण लोको पायलट ओवर ड्यूटी कर रहे ड्राइवर का बोझ कम होगा और मानवीय चूक से होने वाले हादसे में कमी देखने को मिलेगी |
रेलवे ने वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को चॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है इसका मतलब है कि अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे रेलवे द्वारा पदों की संख्या बढ़ाने से विद्यार्थी में खुशी की लहर है इससे अब अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 428 पद, उत्तर रेलवे में 499 पद, उत्तर पश्चिम रेलवे में 761 पद, दक्षिण मध्य रेलवे में 1949 पद, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 3973 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे में 1001 पद पर भर्ती की जाएगी।
मध्य रेलवे में पदों की संख्या 1783, मध्य पूर्व रेलवे में 76 पद, पूर्वी तटीय रेलवे में 1595 पद, पूर्वी रेलवे में 1382 पद, उत्तर मध्य रेलवे में 802 पद और पूर्वोत्तर रेलवे में 143 पद कर दिए हैं।
इसी तरह दक्षिण रेलवे में पदों की संख्या बढ़कर 726 पद, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 1576 पद, पश्चिम मध्य रेलवे में 729 पद, पश्चिम रेलवे में 1376 पद कर दिए हैं।
Railway ALP Vacancy Increase Check
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट पदों में बढ़ोतरी का नोटिस यहां से डाउनलोड करे