Rajasthan Woman Supervisor 15 Guna List 2024 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला सुपरवाइजर भर्ती की सीईटी (स्नातक स्तर) के स्कोर के आधार पर 15 गुना विद्यार्थियों की शार्ट लिस्ट जारी कर दी।इस महिला सुपरवाइजर भर्ती में महिला अधिकारिता विभाग की लगभग 176 पदों के लिए 15 गुना विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया है। मुख्य परीक्षा 11/08/2024 में आयोजित होगी जिन विद्यार्थियों का इस लिस्ट में नंबर आया है वह विद्यार्थी नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करके अपना रोल नंबर जरूर देखें।
Rsmssb Woman Supervisor 15 Guna List कब होगा जारी
राजस्थान पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती-2024 के कुल 176 (NTSP-142 व TSP-34) पदो पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से लगभग 15 गुणा अभ्यर्थियों को पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती-2024 परीक्षा हेतु लिस्ट जारी कर दी अब इस भर्ती का एग्जाम को 11/08/2024 आयोजित होगा |
Rsmssb Woman Supervisor 15 Guna List चेक करने की प्रक्रिया
- अगर आपको राजस्थान पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए निचे दिए गये रिजल्ट पीडीऍफ़ को डाउनलोड करना होगा | या फिर ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर चेक कर सकते है
- पीडीऍफ़ डाउनलोड के बाद आपको रोल नंबर search करना होगा यदि आपका रोल नंबर पीडीऍफ़ में मैच हो जाये तो समझ लेना आपका सिलेक्शन हो चूका है |
- यदि आपका रोल नंबर नही मैच हो रहा है तो आपका सिलेक्शन नही हुआ है | आपको निराश नही होना है आप अगले परीक्षा पेपर की तेयारी शुरू करे हम आशा करते है की जल्द ही आपकी सरकारी नोकरी में सलेक्शन हो जाये |
- आप रिजल्ट मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से देख सकते है और अंत में आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते है