RPSC Exam Cancel: आरपीएससी ने एक बड़ी भर्ती की परीक्षा को रद्द किया दोबारा आयोजित होगी परीक्षा प्रेस नोट जारी

By Ramesh

Published on:

RPSC Exam Cancel

RPSC Exam Cancel:- नमस्कार साथियों, आरपीएससी के द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – IV स्वायत्त शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 जो की 14 मई को आयोजित करवाई गई थी उसको निरस्त कर दिया गया है समस्त आवेदक अभ्यर्थियों की परीक्षा अब निकट भविष्य में दोबारा आयोजित करवाई जाएगी।

आरपीएससी के द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड फर्स्ट एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड IV के 111 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजित किया गया था इसके अंदर परीक्षा आयोजित होने के पक्ष से ही राजस्थान लोक सेवा आयोग लगातार इसकी निगरानी कर रहा था इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2022 से लेकर 27 सितंबर 2022 तक भरे गए थे इसके लिए परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को करवाया गया था इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जिसके प्रेस नोट की जानकारी हमने आपको नीचे उपलब्ध करवाई है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी उपरान्त राजस्व अधिकारी ग्रेड- ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) निरस्त। समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 14.05.2023 को 111 पदों हेतु आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड – ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में 1, 96,483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन दिनांक 14.05.2023 को ही नयाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0235 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 06.08.2024, गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0167 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 04.07.2024 तथा गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0165 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 08.08.2023 से यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई थी प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग द्वारा दिनांक 12.06.2024 को शिकायतों की जांच हेतु ए.टी.एस. एवं एस. ओ. जी को लिखा गया था।

दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग द्वारा भी दिनांक 02.08.2024 से दिनांक 08.08.2024 तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच कर पूछताछ नोट तैयार कर दिनांक 14.08.2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस. ओ.जी को अग्रिम अनुसंधान करने हेतु लिखा गया था, जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने दिनांक 28.08.2024 को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।

इसी प्रकरण में दिनांक 24.10.2024 को अतिरिक्त एसओजी, जयपुर ने भी एसओजी थाना जयपुर में दिनांक 19.10.2024 को FIR No. 66 / 2024 दर्ज की गई है एवं अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

उक्त समस्त तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने यह पाया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके अनुसंधान उपरान्त अपराध प्रमाणित पाये जाने पर स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग–IV (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023 ) की शुचिता एवं गोपनीयता खण्डित हुई है।

अतः आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – IV ( स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त कर समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

RPSC Exam Cancel Check

आरपीएससी राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – IV भर्ती परीक्षा रद्द करने का नोटिस यहाँ से डाउनलोड करे 

Author

Ramesh

Hello, I am Ramesh . Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 2+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Admit Card , Result , Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Leave a Comment

Close This Ads