Rsmssb LDC 15 Guna List-राजस्थान क्लर्क भर्ती की सीईटी के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

By Rajesh

Updated on:

Rsmssb LDC 15 Guna List

Rsmssb LDC 15 Guna List- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक ग्रेड / कनिष्क सहायक भर्ती की 12वीं लेवल सीईटी के स्कोर के आधार पर 15 गुना विद्यार्थियों की शार्ट लिस्ट जारी कर दी।इस एलडीसी भर्ती में शासन सचिवालय और राजस्थान लोक सेवा आयोग और राज्य के अधीन विद्या की लगभग 4197 पदों के लिए 15 गुना विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया है। मुख्य परीक्षा 11/08/2024 में आयोजित होगी जिन विद्यार्थियों का इस लिस्ट में नंबर आया है वह विद्यार्थी नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करके अपना रोल नंबर जरूर देखें।

Rsmssb LDC 15 Guna List कब होगा जारी

राजस्थान क्लर्क कनिष्ठ सहायक भर्ती का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज सीईटी के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी अब इस भर्ती का एग्जाम को 11/08/2024 आयोजित होगा |

Rsmssb LDC 15 Guna List चेक करने की प्रक्रिया

  • अगर आपको राजस्थान क्लर्क कनिष्ठ सहायक भर्ती का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए निचे दिए गये रिजल्ट पीडीऍफ़ को डाउनलोड करना होगा | या फिर ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर चेक कर सकते है
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड के बाद आपको रोल नंबर search करना होगा यदि आपका रोल नंबर पीडीऍफ़ में मैच हो जाये तो समझ लेना आपका सिलेक्शन हो चूका है |
  • यदि आपका रोल नंबर नही मैच हो रहा है तो आपका सिलेक्शन नही हुआ है | आपको निराश नही होना है आप अगले परीक्षा पेपर की तेयारी शुरू करे हम आशा करते है की जल्द ही आपकी सरकारी नोकरी में सलेक्शन हो जाये |
  • आप रिजल्ट मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से देख सकते है और अंत में आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते है

LDC 15 Guna list Download Now

Author

Rajesh

Hello, I am Rajesh . Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 4+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Admit Card , Result , Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Leave a Comment

Close This Ads