Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship 2024:- नमस्कार साथियों, कॉलेज विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये है जो विद्यार्थी वर्तमान में कॉलेज में अध्ययन कर रहे है उन्हे राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आदेश जारी कर दिया गया है राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है वो जल्द से जल्द ऑनलाइन एसएसओ आईडी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम दिनांक 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई | योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़ना होगा |
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना क्या है?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख ऐसे छात्र/छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक है और जिन विद्यार्थी को छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नही मिल रही है उन सभी विद्यार्थी को 500 रूपये प्रतिमाह ( 5000 रूपए प्रतिवर्ष ) दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिये बजट घोषणा 2019-20 में 1000/- रूपये प्रतिमाह (10,000/- वार्षिक) छात्रवृत्ति देना निर्धारित किया गया है। हर वर्ष 1 लाख से अधिक विद्यार्थी को लाभ प्रदान किया जाता है |
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में गरीब परिवार जिनके परिवार की आय कम है उन छात्रों को 500/- रूपये प्रतिमाह जो लगातार 10 महीने तक वितरित किये जायेगे कुल 5000 रूपए लाभार्थी राशी प्रदान की जाएगी |
- दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को हर महीने 1000 रूपए जो लगातार 10 महीने तक 10000 रूपए का लाभ मिलने वाला है इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थी उम्मीदवार जो उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदान किया जायेगा यदि विद्यार्थी 5 वर्ष से पहले अध्ययन छोड देता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
- राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- जो विद्यार्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा 2024 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से पास हुआ है और जो बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किये हों।
- आवेदक के परिवार की आय 2 लाख 50 रूपए से कम होनी चाहिए |
- विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज.उच्च / तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
- दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी को भारत और राज्य की किसी भी छात्रवृति योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए |
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।
- मोबाइल नंबर
- 12वी कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाता विवरण
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें ?
- विद्यार्थी को आवेदन के लिए राजस्थान सरकार की शिक्षा दृष्टि राजस्थान सरकार (Higher Technical and Medical Education) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
- इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट और एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करके भर सकते हैं।
- होम पेज पर Citizen App-G2C सेक्शन पर क्लिक कर इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
- फॉर्म भरने में असक्षम है तो नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है |
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024-25 का ऑफशियल नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करे